लक्षण
हेपेटाइटिस A वायरस से प्रभावित होने के एक माह बाद लक्षण प्रकट होते हैं। लक्षण जब भी प्रकट होते हैं, एकाएक होते हैं, इनमें:- मतली और उल्टी
- हल्का बुखार (102 तक)
- थकावट
- पेट में दर्द, खासकर दाहिनी तरफ
- गहरे रंग का मूत्र
- भूख ना लगना
- पीलिया (त्वचा पर और आँखों के सफ़ेद हिस्से में पीलापन)
- मांसपेशियों में दर्द
- खुजली
कारण
हेपेटाइटिस A वायरस संक्रमित मनुष्य के मल अथवा रक्त में लक्षण प्रकट होने के 15 – 45 दिनों पहले से रोग के प्रथम सप्ताह के दौरान तक उपस्थित होता है औरयह फैलता है यदि:
- आप हेपेटाइटिस A वायरस वाले मल से प्रदूषित भोजन अथवा पानी को ग्रहण करते हैं।
- हेपेटाइटिस A से ग्रस्त व्यक्ति शौचालय के प्रयोग के बाद अपने हाथों को उचित तरीके से ना धोये और अन्य वस्तुओं या भोजन को स्पर्श करे।
- आप ऐसे यौन कार्य करते हों जिनमें मुख-गुदा का संपर्क होता हो।