लक्षण
कोंड्रोमलेसिया पटेला के सबसे सामान्य लक्षणों में हैं:- आपके घुटने के सामने के हिस्से में धीमा-धीमा दर्द बना रहना।
- सीढ़ी उतरते समय दर्द होना।
- लम्बे समय तक बैठे रहने के बाद उठने पर दर्द होना।
- पैर को घुमाते समय रगड़ने/घूमने का अनुभव होना (क्रेपिटस)।
- घुटने की टोपी के आस-पास हलकी सूजन होना।
- घुटने की टोपी से किसी भी दबाव के गुजरने पर पीड़ा होना।
कारण
कोंड्रोमलेसिया पटेला तब होता है जब घुटने की टोपी हड्डियों पर फिसलने के स्थान पर उनसे टकराने और रगड़ खाने लगती है। इसके कारण कार्टिलेज (उपास्थि) में थोड़ी सी टूट-फूट होती है, जो सूज जाती है और दर्द पैदा करती है।दर्द उत्पन्न होने के कारणों में जोड़ों का अत्यधिक प्रयोग, माँसपेशियों पर कमजोर नियंत्रण, घुटने की टोपी का अनुचित सीध में होना, या चोट।
वृद्ध लोगों में यह बढ़ती उम्र की प्रक्रिया का हिस्सा होता है जहाँ कई जोड़ों की उपास्थियों में टूट-फूट होती है।