लक्षण
आमतौर पर सामान्य सर्दी के लक्षण ठंडक और सर्दी उत्पन्न करने वाले वायरस की चपेट में आने के 1-3 दिन में दिखाई पड़ते हैं। और इन लक्षणों में होते हैं:
-
बहती हुई या भरी हुई नाक।
-
गले में खराश या खुजली का एहसास
-
खाँसी
-
अवरोध
-
शरीर में या सिर में हल्का दर्द
-
छींकें
-
आँखों से पानी आना
-
हल्का बुखार
-
हलकी थकावट
-
नाक से पानी जैसा बहने वाला द्रव बदलकर गाढ़ा पीला या हरा हो सकता है।
- भूख की कमी
कारण
सामान्यतः सर्दी राइनोवायरस नाम के वायरस द्वारा उत्पन्न होती है। आमतौर पर यह संक्रमित व्यक्ति के खाँसने या छींकने से दूसरे व्यक्ति में फैलती है।