घुटने का दर्द: प्रमुख जानकारी और निदान

घुटने का दर्द क्या है?

घुटने का दर्द कई लोगों की आम शिकायत होता है। यह सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित करता है। घुटने का दर्द किसी चोट जैसे क्षतिग्रस्त स्नायु या खंडित उपास्थि (कार्टिलेज) का परिणाम हो सकता है। चिकित्सीय स्थितियाँ जैसे आर्थराइटिस, गठिया और संक्रमण भी घुटने का दर्द उत्पन्न कर सकते हैं।

रोग अवधि

ठीक होना भीतर के कारणों पर निर्भर करता है। कुछ स्थितियों में यह थोड़े समय के लिए होता है और फिर ठीक हो जाता है। कभी-कभी ये कुछ सप्ताहों या महीनों बाद लौट आता है। यदि आपके घुटने का दर्द दीर्घकालीन हो जाए, तो कार्टिलेज, हड्डियों और स्नायुओं की आगे की क्षति को बचाने के लिए इसका परीक्षण करवा लेना आवश्यक है।

जाँच और परीक्षण

रोग का निर्धारण शारीरिक परीक्षण और रोगी के चिकित्सीय इतिहास द्वारा होता है। अन्य जाँचों में हैं:
  • एक्स-रे
  • सीटी स्कैन
  • अल्ट्रासाउंड
  • एम आर आई
  • जोड़ों के द्रव का परीक्षण (अर्थ्रोसेंटेसिस)

डॉक्टर द्वारा आम सवालों के जवाब

Q1. घुटने का दर्द क्या है?
घुटने का दर्द कई लोगों की आम शिकायत होता है। यह सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित करता है। घुटने का दर्द किसी चोट जैसे क्षतिग्रस्त स्नायु या खंडित उपास्थि (कार्टिलेज) का परिणाम हो सकता है। चिकित्सीय स्थितियाँ जैसे आर्थराइटिस, गठिया और संक्रमण भी घुटने का दर्द उत्पन्न कर सकते हैं।

Q2. यदि कोई व्यक्ति घुटने के दर्द से पीड़ित हो तो क्या करना चाहिए?
आराम करें और दर्द बढ़ाने वाली गतिविधियां ना करें। बर्फ और गर्म पैड्स लगाएँ जो दर्द और सूजन को कम करने में सहायक होते हैं। सूजन कम करने के लिए अपने घुटने को जितना हो सके उठाकर रखें। घुटनों के नीचे या बीच में तकिया रखकर सोएँ। यदि आपका वजन अधिक है तो उसे कम करें। ज्यादा लम्बे समय तक खड़े ना रहें। सपाट जूते पहनें जो गद्देदार और सुविधाजनक हों।

Q3. क्या घुटने के दर्द का ये अर्थ है कि मुझे ओस्टियोआर्थराइटिस है??
ये आवश्यक नहीं है। ओस्टियोआर्थराइटिस आपकी हड्डियों के किनारे स्थित कार्टिलेज का धीमे-धीमे घिसाव होने की स्थिति है, जिसे आमतौर पर टूट-फूट वाला रोग कहा जाता है। यह आर्थराइटिस का सबसे सामान्य प्रकार है, और 65 वर्ष की आयु से अधिक के एक तिहाई लोगों को प्रभावित करता है। एक्सरे, सीटी स्कैन, एमआरआई इसकी पहचान में सहायता करते हैं।

Q4. घुटने में दर्द के लिये व्यक्ति को डॉक्टर से कब मिलना चाहिए?
जब घुटने में तीव्र असहनीय दर्द हो और साथ ही बुखार, घुटने के आस-पास लालिमा या गर्मी या अधिक सूजन हो। दर्द, सूजन, झुनझुनी, सनसनाहट या पीड़ायुक्त घुटने के नीचे पिंडली में नीला रंग होना और 3 दिनों के घरेलू इलाज के बाद भी दर्द होना ये सभी तुरंत डॉक्टर की सलाह के अपेक्षा रखते हैं।

Q5. घुटने के दर्द के लिए शल्यक्रिया कितनी आम है?
घुटने की अधिकतर चोटों को शल्यक्रिया की आवश्यकता नहीं होती। तीव्र चोटों या आर्थराइटिस के अंतिम विकल्प के लिए शल्यक्रिया सुरक्षित रखी जाती है।





घुटने का दर्द, घुटने में दर्द, पैरों में दर्द, पैर के बीच में दर्द, बीच पैर में दर्द, घुटने में खिंचाव, घुटने में मोच, घुटने की चोट, घुटने में ओस्टियोआर्थराइटिस, पैर में दर्द, पैर की समस्या, घुटने में विकार, आर्थराइटिस, घुटने का दर्द डॉक्टर सलाह, ghutne ka dard rog, ghutne ka dard kya hai?, ghutne ka dard in hindi, Knee pain in hindi, Knee pain treatment in hindi,

3 thoughts on “घुटने का दर्द: प्रमुख जानकारी और निदान

Comments are closed.