पेरिकोरोनाइटिस क्या है?
पेरिकोरोनाइटिस दन्त विकार है जिसमें दाढ़ के समीप स्थित मसूढ़ों के ऊतक, या कोई बाहर निकलता हुआ दांत, सूज जाता है और संक्रमित हो जाता है। आमतौर पर यह विकार अक्ल दाढ़ के निकलने का परिणाम होता है, जो कि दाढ़ों का तीसरा और अंतिम समूह होता है और जो अधिकतर लोगों को किशोरावस्था के अंत या आयु के दूसरे दशक की शुरुआत में निकलता है।जब किसी व्यक्ति की अक्ल दाढ़ इतनी जकड़ी हो कि बाहर निकल ना सके या जिस दाढ़ का मसूढ़ों से बाहर निकलना शुरू ही हुआ है, वह मसूढ़ों के ऊतकों की बाहर निकली हुई एक रचना बना देती है जिसपर आसानी से भोजन के कण और अपशिष्ट पदार्थ इकठ्ठा हो जाते हैं, जो जीवाणुओं के लिए उचित स्थान होता है और इसका परिणाम संक्रमण के रूप में सामने आता है।
रोग अवधि
उचित उपचार और प्रबंधन द्वारा यह स्थिति लगभग एक सप्ताह में बेहतर हो जाती है। हालाँकि, यदि आंशिक रूप से बाहर निकला हुआ दांत मुँह में प्रवेश करने में पूरी तरह असफल हो जाता है और भोजन के अपशिष्ट हिस्से और जीवाणु मसूढ़ों की बाहर निकली हुई रचना पर इकट्ठे होते रहते हैं, तो पेरिकोरोनाइटिस के फिर लौट आने की संभावना अधिक होती है।जाँच और परीक्षण
रोग का निर्धारण सूजे हुए मसूढ़ों के परीक्षण द्वारा होता है और कभी-कभी एक्स-रे की सलाह दी जा सकती है।डॉक्टर द्वारा आम सवालों के जवाब
1. पेरिकोरोनाइटिस क्या है?
पेरिकोरोनाइटिस दन्त विकार है जिसमें दाढ़ के समीप स्थित मसूढ़ों के ऊतक, या कोई बाहर निकलता हुआ दांत, सूज जाता है और संक्रमित हो जाता है।2. इसके लक्षण क्या हैं?
पेरिकोरोनाइटिस के लक्षणों में तीव्र दर्द, मसूढ़े के ऊतकों में सूजन, संक्रमण, मुँह में दुर्गन्ध या बिगड़ा हुआ स्वाद होना, दांत से निकट मसूढ़े से पीप निकलना आदि हैं। अन्य लक्षणों में गर्दन की लसिका ग्रंथियों में सूजन, मुँह खोलने में कठिनाई के साथ बढ़ा हुआ तापमान और सामान्य रूप से अच्छा ना अनुभव करना आते हैं।3. इसके उत्पन्न होने के कारण क्या हैं?
यह बैक्टीरिया द्वारा उत्पन्न संक्रमण है जो अक्ल दाढ़ के ऊपर स्थित मसूढ़े के नीचे भोजन कणों का फँस और जम जाना और फिर सड़न उत्पन्न करके मवाद बनाना के कारण उभर सकता है या बदतर हो सकता है। इसमें विपरीत सिरे पर स्थित अक्ल दाढ़ द्वारा दाढ़ के ऊपरी सिरे पर लगी चोट से उत्पन्न आघात हो सकता है या उस क्षेत्र में कमजोर स्वच्छता के कारण हो सकता है। तनाव और मुँह और गले के अन्य संक्रमण पेरिकोरोनाइटिस उत्पन्न करने के अन्य कारण हैं।4. यह रोग कैसे होता है?
आमतौर पर यह विकार अक्ल दाढ़ के निकलने का परिणाम होता है, जो कि दाढ़ों का तीसरा और अंतिम समूह होता है और जो अधिकतर लोगों को किशोरावस्था के अंत या आयु के दूसरे दशक की शुरुआत में निकलता है।जब किसी व्यक्ति की अक्ल दाढ़ इतनी जकड़ी हो कि बाहर निकल ना सके या जिस दाढ़ का मसूढ़ों से बाहर निकलना शुरू ही हुआ है, वह मसूढ़ों के ऊतकों की बाहर निकली हुई एक रचना बना देती है जिसपर आसानी से भोजन के कण और अपशिष्ट पदार्थ इकठ्ठा हो जाते हैं, जो जीवाणुओं के लिए उचित स्थान होता है और इसका परिणाम संक्रमण के रूप में सामने आता है।