लक्षण
पिलोनिडल सिस्ट के लक्षणों में हैं:
-
रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में दर्द, सूजन और लालिमा।
-
घाव से पीप या रक्त का निकलना, जिससे दुर्गन्ध उत्पन्न हो।
-
घाव से बाल का बाहर निकलना।
-
बुखार।
कारण
पिलोनिडल सिस्ट की अधिकतर संख्या घर्षण और दबाव के कारण उत्पन्न होती पाई जाती है- त्वचा का त्वचा से रगड़ना, तंग कपड़े पहनना, साइकिल चलाना लम्बे समय तक बैठना या इसी तरह के अन्य कारण। अन्य कारणों में हार्मोन में परिवर्तन, शरीर में बालों की अधिक संख्या और संक्रमण आदि हैं।
पोलिन्डियल सिस्ट, पिलोनिडल घाव, पिलोनिडल साइनस, रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में घाव (सेक्रोकोक्सीजिअल फिस्टुला), कूल्हों के निकट थैलीनुमा रचना, कूल्हों के निकट घाव, कूल्हे की फुंसी, कूल्हे पर फुंसी, गुदा के समीप दर्द होना, गुदा के समीप सूजन, रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में दर्द, रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से से रक्त आना, Pilonidal Cyst rog, Pilonidal Cyst ke lakshan aur karan, Pilonidal Cyst ke lakshan in hindi, Pilonidal Cyst symptoms in hindi,
Like this:
Like Loading...
Related
Visitor Rating: 3 Stars
Visitor Rating: 2 Stars
Visitor Rating: 5 Stars